आंगनबाड़ी वर्करों ने भी की नारेबाजी

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा चलाए जा रहे पक्के मोर्चे के 136वें दिन बुधवार को ब्लॉक रूरल जिला पटियाला की वर्करों व हेल्परों द्वारा ब्लाक प्रधान खुशदीप शर्मा की अगुवाई में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:55 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने भी की नारेबाजी
आंगनबाड़ी वर्करों ने भी की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा चलाए जा रहे पक्के मोर्चे के 136वें दिन बुधवार को ब्लॉक रूरल जिला पटियाला की वर्करों व हेल्परों द्वारा ब्लाक प्रधान खुशदीप शर्मा की अगुवाई में शिरकत की। बारिश के बीच शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष रैली निकाली गई। वर्करों को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान गुरमीत कौर चन्नी ने कहा कि वह हकी मांगों के लिए विगत मार्च महीने से शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अपने चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं किए। चुनावी सीजन में सरकार तरह तरह के प्रलोभन देती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता। गुरमीत कौर सेखुपुरा, कमलजीत कौर, करनैल कौर, हरविदर कौर, रणजीत नागरा, कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी