देहकलां गांव में 85 फीसद आबादी ने लगवाई वैक्सीन

नजदीकी गांव देहकलां में विशेष कोविड वैक्सीनेशन मुहिम के तहत एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:45 PM (IST)
देहकलां गांव में 85 फीसद आबादी ने लगवाई वैक्सीन
देहकलां गांव में 85 फीसद आबादी ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, संगरूर

नजदीकी गांव देहकलां में विशेष कोविड वैक्सीनेशन मुहिम के तहत एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना महामारी के खिलाफ एक रामबाण हथियार है, जिसे समझना समय की जरूरत है। उन्होंने गांव देहकलां के 85 फीसद टीकाकरण हेतु सेहत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की। एसडीएम ने बताया कि 849 की आबादी वाले गांव में अब तक 45 से अधिक आयु के 85 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने खुद जिला टीकाकरण अफसर डा. भगवान सिंह व सीनियर मेडिकल अफसर एचसी लोंगोवाल डा. अंजू सिगला से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। एसएमओ लोंगोवाल डा. अंजू सिगला ने कहा कि गांव में वैक्सीन व सैंपलिग लगातार जारी है। जिला टीकाकरण अफसर भगवान सिंह ने पंचायतों को कोरोना मुक्त गांव मुहिम को कामयाब बनाने की अपील की। सरपंच रविदरपाल सिंह, मेडिकल अफसर डा. अर्शदीप कौर, एएनएम दविदर कौर, जसवीर कौर, हैल्थ वर्कर सरबजीत सिंह, सेहत सुपरवइजर राजवंत कौर, बलकार सिंह, आशा वर्कर गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी