शरारती तत्वों पर कार्रवाई को लेकर की कलम छोड़ हड़ताल

संवाद सूत्र भदौड़ बरनाला गांव ढिलवां में स्टाफ को बंदी बनाकर बिजली सप्लाई काटने का किया विरोध।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:08 AM (IST)
शरारती तत्वों पर कार्रवाई को लेकर की कलम छोड़ हड़ताल
शरारती तत्वों पर कार्रवाई को लेकर की कलम छोड़ हड़ताल

संवाद सूत्र भदौड़, बरनाला :

गांव ढिलवां में स्टाफ को बंदी बनाकर बिजली सप्लाई काटने पर ब्लाक विकास व पंचायत आफिस शैहणा में वीरवार को विभिन्न विभागों के सदस्यों ने कलम छोड़ हड़ताल करके धरना दिया।

इस मौके पर पंचायत सचिव सतनाम सिंह, पंचायत सचिव जगदेव सिंह, पंचायत सचिव जसपिदर सिंह, पंचायत सचिव सुखपाल कौर, पंचायत सचिव रहीश कुमार, पंचायत सचिव मनजीत कुमार, पंचायत सचिव गुरदीप सिंह व सर्बजीत कौर ने बताया कि पांच अक्टूबर को गांव ढिलवां के लोगों ने बीडीपीओ आफिस में धरना लगाया था। धरने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने आफिस की बिजली व पानी की सप्लाई बंद करके स्टाफ को बंदी बना लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से सरकारी ड्यूटी में बाधा आई व आफिस का काम प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि स्टाफ ने शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई करने के लिए बीडीपीओ को लिखित में दे दिया था, लेकिन कोई कारवाई न होने के कारण उनको कलम छोड़ हड़ताल करके धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष कार्रवाई होने तक जारी रहेगा। पंचायत अफसर ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र

आफिस के कर्मचारियों की कलमछोड़ हड़ताल की सूचना मिलते ही ब्लाक विकास व पंचायत अफसर भूषन कुमार ने थाना शैहणा को पत्र लिखकर आफिस स्टाफ को बंदी बनाने वाले रुप सिंह, मनजीत सिंह, अर्शदीप, हरनेक सिंह, हरनेक सिंह, जग्गी सिंह, मल्ल सिंह, प्रदीप सिंह, हरजीत सिंह व 14 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी काम में विघन डालने के लिए केस दर्ज करने के लिए एक पत्र थाना शैहणा के प्रभारी को भेज दिया। मामला उच्च अधिकारियों को बताया गया है : थाना प्रभारी

थाना शैहणा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में ला दिया गया है। जांच के बाद जो भी कारवाई होगी वह की जाएगी।

chat bot
आपका साथी