कीर्तन मंडली ने गणेश महाराज की महिमा का गुणगान किया

मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम में जारी श्री गणेश महोत्सव के अलग-अलग प्रोग्रामों के दौरान आखरी दिन पूजा की रस्म आदीश मोदी (मोंटू) ने परिवार सहित अदा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:48 PM (IST)
कीर्तन मंडली ने गणेश महाराज की महिमा का गुणगान किया
कीर्तन मंडली ने गणेश महाराज की महिमा का गुणगान किया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम में जारी श्री गणेश महोत्सव के अलग-अलग प्रोग्रामों के दौरान आखरी दिन पूजा की रस्म आदीश मोदी (मोंटू) ने परिवार सहित अदा की। यह पूजा पंडित संतोष कुमार द्वारा करवाई गई। इसके बाद हवन यज्ञ किया गया व पूर्णाहुती डाली गई। श्री बाला जी महिला कीर्तन मंडली ने गणेश महाराज की महिमा का गुणगान किया व आरती की गई।

गणपति बाबा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया से सारा माहौल भक्ति रंग मे रंग गया और श्री बालाजी कीर्तन मंडली ने इस धार्मिक अनुष्ठान में 11000 रुपये दान राशि देकर मंदिर ट्रस्ट का सहयोग किया। इसके बाद श्री गणेश, श्री बालाजी महाराज को मोदक, लड्डू, कड़ाह प्रसाद, कचौरी, केले आदि का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया। मंदिर ट्रस्ट के गौरव जनालिया व प्रवेश अग्रवाल श्री गणपति महाराज की विसर्जन यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

जिला संगरूर इंडस्ट्रियल चैंबर के अध्यक्ष घनश्याम कांसल ने यात्रा की पवित्र ज्योति प्रचंड की व विसर्जन शोभा यात्रा को झंडी देकर रवाना किया। कांसल ने कहा कमेटी को भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए, क्योंकि इससे सारे समाज में एकता व प्रेम का भाव पैदा होता है। समाज को एक अच्छी प्रेरणा मिलती है। जनालिया ने बताया कि यह यात्रा श्री बाला जी धाम से चलकर, इंद्रा मार्ग, श्री राम आश्रम मंदिर, श्री रामेश्वर शिव मंदिर, जाखल रोड से होते हुए छाजली रोड पर स्थित नहर पर पहुंची, वहां पर भक्तों द्वारा आरती की गई व लड्डूओं का भोग वितरित किया। श्री गणेश महाराज की प्रतिमा का विसर्जन किया। सुमित बंदलिश, प्रेम गुप्ता प्रधान अग्रवाल सभा सुनाम, आशु खडियाली, विजय गर्ग, राजेश गर्ग, अनिल गर्ग, पंकज कुमार, पिटू् बांसल, रजनीश वर्मा चीमा, संजीव नागर, राजीव जैन, बलवान शर्मा, सुभाष बंसल, पाला सिंह, कुश शर्मा, देव राज सिगला, विजय कुमार, नरायण शर्मा, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी