मालेरकोटला में 250 लोगों को लगाई वैक्सीन

आइएमए की ओर से एसडीएम टी बैनिथ की अगुआई में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:10 PM (IST)
मालेरकोटला में 250 लोगों को लगाई वैक्सीन
मालेरकोटला में 250 लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : आइएमए की ओर से एसडीएम टी बैनिथ की अगुआई में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। आइएमए के सचिव डा. संजीव गोयल ने कहा कि कैंप में 250 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। साथ ही उनके आधार कार्ड व फोन नंबर का रिकार्ड रखा गया है, ताकि इन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा सके। कैंप में डा. जीएस ग्रेवाल, डा प्रेम लत्ता सहित समूह पत्रकारों सहित उनके परिवारों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई।

आइएमए के ब्लाक प्रधान डा. चरणजीत सिंह, कैंप इंचार्ज राकेश अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका हर व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर डा. चरणजीत सिंह, सचिव डा. संजीव गोयल, डा. वीपी गोयल, डा. रीना जैन, डा. एसपी गर्ग, डा. जीसी सोढ़ी, वैक्सीन कनवीनर डा. सौरभ जिदल, डा. मोहम्मद शबीर, डा. गुरविदर सिंह, डा. डीके गोयल, डा. जमील भट्टी, डा गुलजार सिंह, डा. दीपक, डा. मीनाक्षी, डा. श्रुति बांसल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी