आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने की एसएसपी से बैठक

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) इंडियन मीडिया मालेकोटला एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान शेख करार दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने की एसएसपी से बैठक
आइएमए के प्रतिनिधिमंडल ने की एसएसपी से बैठक

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) :

इंडियन मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान शेख करार हुसैन की अगुआई में मालेरकोटला के पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग को मिला। पत्रकारों की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए इंडिया मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रिसिपल यासीन अली ने बताया कि पत्रकारों की पेश आती समस्याओं से संबंधित एसएसपी डॉ. गर्ग को एक मांग पत्र सौंपा गया है। मांगपत्र में बताया गया है कि समूचे पंजाब व जिला संगरूर में भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने के कारण कई पुलिस कर्मियों व सियासी लीडरों द्वारा पत्रकारों पर मामले भी दर्ज करवाए गए हैं।

उन्होंने ऐसे मामलों में किसी उच्चाधिकारी से जांच करवाने की मांग की है। मांग पत्र में कई मामलों में पुलिस वालों का पक्ष लेने में सामने आ रही मुश्किलों से भी अवगत करवाया है। एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने विश्वास दिया कि भविष्य में पत्रकारों को पुलिस का पक्ष लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर मोहम्मद असलम नाज, तरसेम सैणी, राकेश जिदल, एसके शर्मा, गुरदीप छाजली, भूपिदर तनेजा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी