आइएमए ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के निर्देश पर आइएमए संगरूर द्वारा डाक्टरों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग को लेकर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:01 PM (IST)
आइएमए ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
आइएमए ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

संवाद सूत्र, संगरूर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के निर्देश पर आइएमए संगरूर द्वारा डाक्टरों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की मांग को लेकर काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। आइएमए संगरूर के प्रधान डा. मनदीप सिंह व महासचिव डा. सुमित गोयल ने बताया कि आइएमए द्वारा 18 जून को नेशनल प्रोटेस्ट दिन के तौर पर मनाया गया है। क्योंकि महामारी के दिनों में बहुत से स्थानों पर डाक्टरी स्टाफ से बुरी तरह मारपीट व गाली गलौच की गई है। आइएमए संगरूर के उप प्रधान डा. जगमोहन सिंह व डा. अमित सिगला ने बताया कि इस संबंधी देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। इस मौके पर पैट्रन डा. केजी सिगला, डा. आहूजा डा. प्रभात, खजांची डा. विनोद कुमार, डा. संजीव जिदल, डा. भगवान सिंह, डा. प्रमोद, डा. किरन जोत बाली, डा. अमनदीप अग्रवाल, डा. नवजोत कालडा, डा.विदरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी