मांगें न मानी तो सरकारी ड्राइवर करेंगे दो दिवसीय हड़ताल

पंजाब सरकार ड्राईवर एंड टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन पंजाब के वफद ने पंजाब सरकार द्वारा सरकारी ड्राइवरों की मांगें न माने जाने के रोष में दो दिवसीय हड़ताल करने संबंधी डीसी संगरूर को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:28 PM (IST)
मांगें न मानी तो सरकारी ड्राइवर करेंगे दो दिवसीय हड़ताल
मांगें न मानी तो सरकारी ड्राइवर करेंगे दो दिवसीय हड़ताल

संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब सरकार ड्राईवर एंड टेक्निकल इंप्लाइज यूनियन पंजाब के वफद ने पंजाब सरकार द्वारा सरकारी ड्राइवरों की मांगें न माने जाने के रोष में दो दिवसीय हड़ताल करने संबंधी डीसी संगरूर को ज्ञापन सौंपा।

यूनियन नेता बलविदर सिंह मूनक व कर्मजीत दास ने बताया कि पंजाब सरकार सरकारी ड्राइवरों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। वह कई बार उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं। यदि 8 दिसंबर तक उनकी मांगों को पूरा न किया तो सरकार के विभिन्न संस्थाओं के समूह ड्राइवर व सिविल सचिवों के ड्राइवर 9 और 10 दिसंबर को पूर्ण तौर पर हड़ताल कर गाड़ियों का चक्का जाम करेंगे। उनकी मुख्य मांगों में पांचवां वेतन आयोग कमिशन लागू किया जाए, पे पैरिटी बहाल की जाए, पहले की तरह ड्राइवरों को टेक्निकल कैटागिरी में रखा जाए, दिसंबर 2011 में दी गई स्पेशल इंक्रीमेंट जारी रखी जाए, जनवरी 2004 से बंद पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे ड्राइवरों को पक्का किया जाए, क्लास फोर व क्लास थ्री में आते ड्राइवरों की भर्ती पर लगाई रोक हटाई जाए, हेल्थ विभाग व एसएस बोर्ड के भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुके ड्राइवरों को नियुक्ति पत्र दिए जाएं, आउट सोर्सिंग एजेंसियों के जरिए गाड़ियां व ड्राइवर लेने बंद किए जाएं।

chat bot
आपका साथी