स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) प्रशासन द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस से पहले सम्मनित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : प्रशासन द्वारा एसडीएम के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस से पहले मालेरकोटला सब डिवीजन के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदी सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया। एसडीएम विक्रमजीत सिंह पैंथे ने बताया कि शहीदों का देश की आजादी व अमन शांति में बहुत बड़ा हाथ होता है, उनकी कुर्बानी को किसी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए उनके परिवारों को प्रशासन द्वारा सम्मान देकर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन भेंट की जा रहा है। इसके तहत गांव खुर्द के स्वतंत्रता सेनानी प्रीतम सिंह की पत्नी कमलजीत कौर, गांव दहलीज कलां के लद्दाख में शहीद हुए जवान मुस्ताक खान के पिता नियामत अली, स्वतंत्रता सेनानी अहमदगढ़ शहर के टेक चंद के पारिवारिक सदस्यों व गांव बदेशे के कारगिल शहीद गुरप्रीत सिंह के बेटे तेजा सिंह की माता सिदर कौर को सम्मानित किया गया।

एसडीएम पांथे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आजादी संग्रामियों के परिवारों को आजादी दिवस में शामिल होने का आह्वान किया, लेकिन इस बार महामारी के चलते प्रशासन ने शहीदों व आजादी संग्रामियों के परिवारों को उनके घर पर जाकर सम्मानित करने का फैसला किया है। इसके तहत विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मालेरकोटला सब डिवीजन में स्वतंत्रता के बीस व शहीद सैनिकों के तीन परिवारों, अहमदगढ़ सब डिवीजन में पंद्रह स्वतंत्रता सेनानियों व दो शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर धर्म सिंह सीनियर सहायक एसडीएम कार्यालय मालेरकोटला, मनप्रीत सिंह क्लर्क एसडीएम कार्यालय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी