होम्योपैथिक जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन डे मनाया

सिविल अस्पताल संगरूर में डा. बलिहार सिंह रंगी डायरेक्टर होम्योपैथिक विभाग के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक अफसर संगरूर डा. रहमान अरशद के नेतृत्व में डा. अमरिदर कौर होम्योपैथिक मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल संगरूर द्वारा होम्योपैथिक जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:10 PM (IST)
होम्योपैथिक जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन डे मनाया
होम्योपैथिक जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन डे मनाया

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल अस्पताल संगरूर में डा. बलिहार सिंह रंगी डायरेक्टर होम्योपैथिक विभाग के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक अफसर संगरूर डा. रहमान अरशद के नेतृत्व में डा. अमरिदर कौर होम्योपैथिक मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल संगरूर द्वारा होम्योपैथिक जन्मदाता सैमुएल हैनिमैन डे मनाया गया। डा. अमरिदर कौर द्वारा मरीजों को डा. सैमुएल हैनिमैन की खोज व जीवन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी में हुआ था और 1843 संसार से कूच कर गए थे। उन्होंने होम्योपैथिक प्रणाली को जन्म दिया। भारत में पहली बार होम्योपैथिक सिस्टम को लाने का श्रेय पंजाब के सिर पर है, क्योंकि 1839 में डा. जोनिग बरगर महाराजा रणजीत सिंह का ईलाज करने हेतु पंजाब आए थे। सुरजीत सिंह, गुरवीर सिंह, करनैल सिंह, मीनाक्षी चावला, अनमोल शर्मा, विक्रमजीत सिंह सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी