हिदू मंदिरों व सनातनी डेरों को पंजाब सरकार से मुक्त कराने के लिए आगे आएं : भारद्वाज

बजरंग दल हिदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने पंजाब के हिदू मंदिरों व संतों के डेरों को पंजाब सरकार से मुक्त कराने के लिए बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:05 PM (IST)
हिदू मंदिरों व सनातनी डेरों को पंजाब सरकार से मुक्त कराने के लिए आगे आएं : भारद्वाज
हिदू मंदिरों व सनातनी डेरों को पंजाब सरकार से मुक्त कराने के लिए आगे आएं : भारद्वाज

जागरण संवाददाता, संगरूर

बजरंग दल हिदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने पंजाब के हिदू मंदिरों व संतों के डेरों को पंजाब सरकार से मुक्त कराने के लिए बैठक की।

बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज व राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने कहा कि बजरंग दल हिदुस्तान की टीम पंजाब के सभी हिदू संगठनों से मिलकर पंजाब के हिदू मंदिरों व संतों के डेरों को सरकार से मुक्त करवाने हेतु नई रणनीति बनाकर पंजाब सरकार को मंदिर मुक्ति हेतु जागृत करवाएगी। इस आंदोलन के तहत पंजाब के सभी जिलों में पंजाब के अल्पसंख्यक हिदुओं व संतों को जोड़ा जाएगा। दल के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी ने कहा कि नगरपालिका व नगर पंचायत चुनावों में हिदुओं ने कांग्रेस का खुलकर समर्थन किया है। अगर हिदू मंदिर वेलफेयर बोर्ड जल्द से जल्द बनता है तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से हिदू कांग्रेस को जिताकर एक बार फिर सरकार बनाएंगे।

भारद्वाज ने कहा कि हिदू मंदिरों के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जो चिता का विषय है। हिदू धर्म दान अधिनियम 1951 में हिदुओं के खिलाफ एक साजिश के रूप में पारित किया गया था। देश भर में कई हिदू पूजा स्थल विभिन्न सरकारों के नियंत्रण में हैं, यही वजह है कि हिदू पूजा स्थलों का पैसा हिदुओं के हित में रखने के बजाय अन्य आर्थिक प्रणालियों पर खर्च किया जा रहा है। कई भू-माफिया हिदू मंदिरों व उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी