फिल्म के विरोध में उतरे हिदू संगठन

हिदी फिल्म में हिदू देवी-देवताओं पर की अपमानजनक टिप्पणी पर हिदू समाज द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर रोष मार्च निकाला गया। इसके बाद डीएसपी विलियम जेजी को ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:34 PM (IST)
फिल्म के विरोध में उतरे हिदू संगठन
फिल्म के विरोध में उतरे हिदू संगठन

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला : हिदी फिल्म में हिदू देवी-देवताओं पर की अपमानजनक टिप्पणी पर हिदू समाज द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर रोष मार्च निकाला गया। इसके बाद डीएसपी विलियम जेजी को ज्ञापन सौंपा गया। वफद में शामिल एडवोकेट हितेश गुप्ता, राज्य उपप्रधान विरसा संभाल मंच, मोहित वर्मा व विनय गर्ग प्रधान धर्म जागरण मंच विकास ने बताया कि हिदी फिल्म रावण लीला में रामायण के किरदारों माता- सीता, रावण, हनुमान व श्री राम को गलत तरीके से पेश किया गया है। इससे धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में देश में अशांति व नफरत फैलने का डर पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म पर बगैर जानकारी के फिल्म बनाना या टिप्पणी करना अपराध है। इससे पहले उस धर्म से संबंधित पैरोकारों की आज्ञा लेना जरूरी है, परन्तु कुछ लोग बगैर मतलब के पैसे कमाने के लिए धर्म को धंधा बना रहे हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वफद ने फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। वहीं फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर डीएसपी विलियम जेजी ने वफद को आश्वासन दिलाया कि वह उनका मुद्दा सरकार तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर डा. पुनीत सपरा, बोबी जैन जिला प्रधान विश्व हिदू परिषद, अमन थापर मंडल प्रमुख भाजपा, दविदर सिगला मंडल-टू प्रधान भाजपा, बोबी गुप्ता सिटी प्रधान विश्व हिदू परिषद, पुष्प जैन नगर सह मंत्री, जसविदर सिंह महासचिव श्री गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी, चमकौर सिंह चेयरमैन प्राइमरी स्कूल बुगण, अक्षय गर्ग चार्टड अकाउंटेंट, बलदेव प्रकाश, अमन गोयल नगर सह कनवीनर, बजरंग दल, दीपक जैन सीनियर भाजपा, कनाल मोहन कैशियर धर्म जागरण मंच आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी