सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में शिक्षार्थियों के लिए सहायता केंद्र

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला के तहत शिक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसकी रस्म यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. धर्म सिंह द्वारा निर्भाइ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:11 PM (IST)
सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में शिक्षार्थियों के लिए सहायता केंद्र
सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में शिक्षार्थियों के लिए सहायता केंद्र

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला के तहत शिक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसकी रस्म यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. धर्म सिंह द्वारा निर्भाइ गई। उन्होंने कहा कि सहायता केंद्र का मुख्य उद्देश्य राज्य के कामकाज करने वाले छात्रों को डिस्टैंस एजुकेशन विधि के जरिए सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत छात्रों को सांइस, आर्टस व कामर्स प्रबंधन से संबंधित कोर्स डिस्टैंस एजुकेशन विधि से करवाए जाएंगे।

ओपन यूनिवर्सिटी में सबसे पहले 550 दाखिला लेने वाले 2.50 लाख से कम आदमन वाले किसी भी कैटागिरी से संबंधित छात्रों को फ्री दाखिला दिया जाएगा। कालेज प्रिसिपल सुखबीर सिंह ने कहा कि सहायता केंद्र से पिछड़े वर्ग के गरीब रैगुलर दाखिला न ले सकने वाले व पार्ट टाइम काम करने वाले छात्रों को अधिक लाभ होगा। उनके समय व धन की बचत होगी। प्रो. जगसीर सिंह, उपप्रिसिपल प्रो. राजदविदर सिंह, प्रो. कुलदीप कुमार, पार्षद प्रो. अश्वनी कुमार, डा. मेवा राम, प्रो. जगतार सिंह, प्रो. दविदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी