हेल्थ वर्करों ने किया पंजाब सरकार खिलाफ प्रदर्शन

भवानीगढ़ (संगरूर) मल्टीपरपज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:21 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:21 PM (IST)
हेल्थ वर्करों ने किया पंजाब सरकार खिलाफ प्रदर्शन
हेल्थ वर्करों ने किया पंजाब सरकार खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : मल्टीपरपज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर अस्पताल समक्ष रोष प्रदर्शन करके पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले समूह वर्कर स्थानीय सरकारी अस्पताल में इकट्ठा हुए। जहां पर बलदेव सिंह प्रधान, सीनियर उप प्रधान जसविदर कौर ने कहा कि मल्टीपर्पज वर्करों ने महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने की ड्यूटी निभाई है, लेकिन सरकार द्वारा उनके परिवारों के लिए कोई सुविधा नहीं दी। इसके तहत सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्करों की मुख्य मांगे मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल को पक्का करने, नए भर्ती 1263 मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल का परख काल तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने, कोविड के दौरान काम करते समूह स्टाफ को स्पेशल इंक्रीमेंट दिलाने आदि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी