भवानीगढ़ में सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

फूड एंड सेफ्टी विभाग द्वारा शहर के करीब बारह स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:53 PM (IST)
भवानीगढ़ में सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल
भवानीगढ़ में सेहत विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

फूड एंड सेफ्टी विभाग द्वारा शहर के करीब बारह स्थानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। सैंपलों को जांच हेतु लैब में भेजा गया। विभाग के इंस्पेक्टर संदीप सिंह व जतिदर सिंह ने बताया कि सहायक कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी संगरूर अमृतपाल सिंह के निर्देश पर टीम द्वारा शहर के मेन रोड पर स्थित विभिन्न दुकानों, होटलों व दूध की डायरियों पर जाकर मिठाई, आइसक्रीम, दही, पनीर, क्रीम सहित सरसों के तेल, देसी घी, सिरके के 12 सैंपल लिए गए। इसके अलावा गांव चन्नों में दुकानों से ब्रेड, दही, पनीर आदि खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। उन्होंने कहा कि इनकी जांच के लिए लैबोरेटरी में टेस्ट करवाया जाएगा। यदि रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी