नाटक पेशकर सेहत का ध्यान रखने की अपील

जिला प्रशासन व सामाजिक सुरक्षा एवं स्त्री व बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण अभियान के तहत अकाल कालेज आफ एजुकेशन मस्तुआना साहिब में एकदिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:31 PM (IST)
नाटक पेशकर सेहत का ध्यान रखने की अपील
नाटक पेशकर सेहत का ध्यान रखने की अपील

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला प्रशासन व सामाजिक सुरक्षा एवं स्त्री व बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण अभियान के तहत अकाल कालेज आफ एजुकेशन मस्तुआना साहिब में एकदिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर व सखी वन स्टाप सेंटर के समूह स्टाफ को बच्चों व महिलाओं की सेहत संबंधी जागरूक किया गया। डा. रमनवीर कौर बोपाराय, कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी डा. रविदर कौर, एडवोकेट नवलजीत गर्ग की ओर से विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। वहीं नूर आर्ट ग्रुप बठिडा द्वारा पोषण पर नाटक पेश किया गया। वर्कशाप में करवाए भाषण व ड्राइंग मुकाबलों में सरकारी एलिमेंटरी स्कूल पुलिस लाइन संगरूर के विजय रहे छात्रों को ईनाम बांटकर सम्मानित किया गया। आखिर में जिला प्रोग्राम अफसर गगनदीप सिंह व बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर सुनाम, जिला बाल सुरक्षा अफसर नवनीत कौर, गुरविदर सिंह, सीडीपीओ भवानीगढ़ नीतिका ढींगरा, सीडीपीओ धूरी किरन रानी, सुपरवाइजर संगरूर, आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी