डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभाग ने कसी कमर

सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. गुरिदरबीर कौर के आदेश पर एपिडीमोलोजिस्ट डा. उपासना बिद्रा की अगुआई में कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में डेंगू व मलेरिया संबंधी लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:03 PM (IST)
डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभाग ने कसी कमर
डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभाग ने कसी कमर

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. गुरिदरबीर कौर के आदेश पर एपिडीमोलोजिस्ट डा. उपासना बिद्रा की अगुआई में कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में डेंगू व मलेरिया संबंधी लोगों को जागरूक किया गया। वहीं घरों में जाकर पानी जमा होने वाले स्थानों की सफाई करवाई।

सीनियर हेल्थ इंस्पेक्टर परसन सिंह व जगतार सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से पच्चीस मल्टीपरपज हेल्थ वर्करों की दस टीमें बनाकर मलेरिया व डेंगू की जांच हेतु ब्लड स्लाइडें बनाई गई हैं। जिन्होंने करीब पांच सौ घरों का सर्वे कर टूटे बर्तनों, गमलों व कूलरों में जमा बारिश के पानी को निकलवाया। कुछ सरकारी संस्थाओं व घरों से डेंगू का लारवा मिला, जिसे नष्ट करवाया गया। हेल्थ इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, निर्भय सिंह ने बताया कि डेंगू होने पर बुखार, सिर दर्द, उलटी, चमड़ी पर दाने, मसूड़ों से खून इत्यादि लक्षण हो जाते हैं। मौके पर रविदर सिंह, बलविदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह, परमेश्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी