लेख लिखन मुकाबले में हर्षदीप कौर प्रथम

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर जिला संगरूर के सरकारी स्कूलों में चल रहे आनलाइन मुकाबलों दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:54 PM (IST)
लेख लिखन मुकाबले में हर्षदीप कौर प्रथम
लेख लिखन मुकाबले में हर्षदीप कौर प्रथम

जागरण संवाददाता, संगरूर

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर जिला संगरूर के सरकारी स्कूलों में चल रहे आनलाइन मुकाबलों दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। यह जानकारी हैड मिस्ट्रैस जगमीत कौर ने सरकारी हाई स्कूल खेतला ब्लाक सुनाम-2 में श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित करवाए लेख लिखन मुकाबलों के बारे जानकारी सांझी की। उन्होने बताया कि 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गुरु साहिबान के जीवन व शिक्षाएं पर आधारित लेख मुकाबलों में शामूलियत की। विद्यार्थियों द्वारा गुरु जी के जीवन के बारे बहुत ही अच्छे तरीके से विस्थार किया। इस मुकाबलों में हर्षदीप कौर कक्षा 10वीं ने पहला, मनजीत कौर कक्षा 10वीं ने दूसरा व जसप्रीत कौर कक्षा 10वीं ने तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले स्कूल नोडल अध्यापक मोहनदीप कौर व गुरमीत कौर ने विद्यार्थियों को लेख मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हैड मिस्ट्रेस जगमीत कौर ने बच्चों को इस मुकाबलों की महत्ता बताते हुए ऐसे मुकाबलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी