मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजे के चेक सौंपे

भाकियू एकता उगराहां द्वारा मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजे देने की मांग को लेकर गत छह दिनों से एसडीएम कार्यालय के समक्ष लगाया धरना बुधवार को मुआवजे के चेक मिलने पर समाप्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:53 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:53 AM (IST)
मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजे के चेक सौंपे
मृतक किसानों के परिवारों को मुआवजे के चेक सौंपे

संवाद सूत्र, सुनाम (संगरूर) : भाकियू एकता उगराहां द्वारा मृतक

किसानों के परिवारों को मुआवजे

देने की मांग को लेकर गत छह

दिनों से एसडीएम कार्यालय

के समक्ष लगाया धरना बुधवार को

मुआवजे के चेक मिलने पर समाप्त

कर दिया गया है। धरने के छठे

दिन किसानों द्वारा एसडीएम

कार्यालय के मुख्य गेट पर

नारेबाजी की गई। इस दौरान

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार

सुनाम कुलदीप सिंह की ओर से

किसानों के वारिसों को चेक

दिए गए। उन्होंने बताया कि

तहसील में आते गांव तोलावाल के किसान छोटा सिंह, गुरजंट सिंह चीमां, लखवीर सिंह व बाबू सिंह खडियाल को पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिए गए हैं। इस मौके यूनियन के ब्लॉक प्रधान जसवंत सिंह तोलावाल, रामशरन सिंह व परविदर सिंह ने कहा कि यह यूनियन द्वारा किए संघर्ष की जीत है। मौके पर रामशरन सिंह, परविदर सिंह, रामपाल सुनाम, भगवान

सिंह आदि मौजूद थे।

-------------------

भवानीगढ़ में भी चेक सौंपे गए

भवानीगढ़ (संगरूर) : किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय समक्ष लगाए धरने की समाप्ति हो र्गइ है। प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार राजेश अहूजा द्वारा गांव राजपुरा के किसान बलविदर सिंह, गांव कालाझाड़ के खेत मजदूर मेवा सिंह व गांव फम्मणवाल के खेत मजदूर मघर सिंह के परिवारिक सदस्यों पांच- पांच लाख रूपये के चैक भेंट किए। इस मौके कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह तूर, बलविदर सिंह, सरपंच सिमरनजीत सिंह फुम्मणवाल आदि मौजूद थे।

--------------------

नंबरदारों की मांगों पर विचार विमर्श किया संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब नंबरदार यूनियन जिला संगरूर के नंबरदारों की माहवार बैठक जिला प्रधान कुलदीप सिंह की अगुर्वाइ में गुरुद्वारा निहग छावणी श्री अकालगढ़ साहिब संगरूर में र्हुइ। जिसमें राज्य सचिव रण सिंह महिलां, जिला नेता तेजा सिंह, बलदेव सिंह प्रधान भवानीगढ़, हरदीप सिंह प्रधान लहरागागा, जिला सीनियर उप प्रधान कर्मजीत सिंह शामिल हुए। इस मौके नंबरदारों की मांगों पर विचार किया गया। नंबरदारों ने मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों पर कार्रर्वाइ की मांग की। बैठक में हरी सिंह, प्रीतम सिंह सीनियर उप प्रधान संगरूर, जोगिदर सिंह, गुरदेव सिंह, दरबारा सिंह, शमशेर सिंह, बलवीर सिंह, सुखजिदर सिंह, गुरविदर सिंह, कुलदीप सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी