पटियाला में होगी मुलाजिमों व पेंशनर्स की हल्ला बोल रैली

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर के प्रधान जीत सिंह ढींडसा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की अधूरी छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट से मुलाजिम व पेंशनर वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:06 PM (IST)
पटियाला में होगी मुलाजिमों व पेंशनर्स की हल्ला बोल रैली
पटियाला में होगी मुलाजिमों व पेंशनर्स की हल्ला बोल रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर के प्रधान जीत सिंह ढींडसा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की अधूरी छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट से मुलाजिम व पेंशनर वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है। इसके रोष में 29 जुलाई को पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट द्वारा पटियाला के पुडा मैदान से महारैली की जाएगी। ऐसे में एसोसिएशन के सदस्य महारैली में शिरकत कर मोती महल का मार्च करेगी। उन्होंने मांग की कि वेतन आयोग की रिपोर्ट संशोधित कर लागू की जाए, मेडिकल भत्ता दो हजार प्रति माह किया जाए, बाकी भत्ते 2.25 गुणांक से बढ़ाए जाएं। इस मौके महासचिव दर्शन सिंह, शेर सिंह, अमर सिंह, गुरदीप सिंह, पवनजीत सिंह, राम सिंह, गुरदेव सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।

दूसरी तरफ आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर के सदस्यों द्वारा प्रधान अर्जन सिंह व सरप्रस्त जगदीश सिंह की अगुवाई में बैठक कर महारैली में शिरकत करने का एलान किया। जगदेव सिंह, प्रदीप कुमार, सुखविदर सिंह, प्रेस सचिव बलवीर सिंह, महासचिव बिक्कर सिंह सीबिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी