ग्रीन वैली स्कूल के गुरप्रीत सिंह ने मुक्केबाजी में जीता रजत पदक

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र गुरप्रीत सिंह ने राज्य स्तरीय 70 किलो जूनियर प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता। यह मैच संगरूर के वॉर हीरो स्टेडियम में हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:45 AM (IST)
ग्रीन वैली स्कूल के गुरप्रीत सिंह ने मुक्केबाजी में जीता रजत पदक
ग्रीन वैली स्कूल के गुरप्रीत सिंह ने मुक्केबाजी में जीता रजत पदक

संवाद सूत्र, अहमदगढ़ (संगरूर)

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र गुरप्रीत सिंह ने राज्य स्तरीय 70 किलो जूनियर प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता। यह मैच संगरूर के वॉर हीरो स्टेडियम में हुआ था। गुरप्रीत ने कहा कि उसने चार मैचों में भाग लिया, जिसमें अमृतसर व पटियाला के मुक्केबाजों को हराया। आखिरी राउंड में जालंधर के बॉक्सर को हराकर रजत पदक जीता। स्कूल प्रिसिपल कविता कपूर ने गुरप्रीत सिंह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं तभी जीती जाती हैं, जब कड़ी मेहनत सही दिशा में की जाए। प्रबंध निदेशक यश भूषण गुप्ता, निदेशक शुभम गुप्ता, प्रबंधक सोनिया गुप्ता व उपप्रिसिपल इन्नु भल्ला ने विजेता छात्र को बधाई दी। ----------------------- अपडेट ---ओपन मिस्टर पंजाब एंड मिस्टर बरनाला बॉडी बिल्डिग चैंपियनशिप आज

जागरण संवाददाता, बरनाला

पंजाब एंड बरनाला एमेच्योर बॉडी बिल्डिग एंड फिटनेस एसोसिएशन रजि. की तरफ से ट्राईडेंट ग्रुप के सहयोग से ओपन मिस्टर पंजाब एंड मिस्टर बरनाला बॉडी बिल्डिग चैंपियनशिप 17 अक्टूबर को स्थानीय कपिल पैलेस में आयोजित की जाएगी।

एसोसिएशन के प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि मैन बाडी बिल्डिग व मैन फिजिक्स के मुकाबले करवाए जाएंगे। मैन बॉडी बिल्डिग में 50-55, 60,65,70,75,80,85 व इससे अधिक किलोग्राम के बॉडी बिल्डरों के मुकाबले करवाए जाएंगे। मुकाबले में मिस्टर पंजाब का खिताब जीतने वाले बाडी बिल्डर को 21 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन बाडी बिल्डिग मुकाबले में विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह मैन फिजिक्स ओपन सिगल कैटागरी में विजेताओं को भी क्रमश: पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये की नकद राशि व हेल्थ सप्लीमेंट, मिस्टर बरनाला ओवरआल को स्मार्ट एलसीडी टीवी देकर सम्मानित किया जाएगा। मुकाबले में भाग लेने वाले सभी बॉडी बिल्डरों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। चैंपियनशिप में माडल व एक्टर संसार संधू व सतनाम धालीवाल भी विशेष तौर पर पहुंचकर बॉडी बिल्डरों का हौसला बढ़ाएंगे। मुकाबले में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 700 रुपये रखी गई है।

chat bot
आपका साथी