अमरगढ़ में काटे जा रहे हरे-भरे पेड़, जंगलात विभाग बेखबर

पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष पंजाब सरकार सहित समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हजारों पौधे लगाए जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:50 PM (IST)
अमरगढ़ में काटे जा रहे हरे-भरे पेड़, जंगलात विभाग बेखबर
अमरगढ़ में काटे जा रहे हरे-भरे पेड़, जंगलात विभाग बेखबर

रणजीत सिंह, अमरगढ़ (संगरूर)

पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष पंजाब सरकार सहित समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हजारों पौधे लगाए जाते हैं। दूसरी तरफ पेड़ों की अवैध अंधाधुंध कटाई पर्यावरण के लिए खतरा बन रही है। इसकी ताजा मिसाल अमरगढ़ में देखी जा सकती है। क्षेत्र में धुंध का सहारा लेकर हरे भरे व सूखे पेड़ों पर खूब कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। सड़कों के किनारे कटे हुए पेड़ आम देखे जा सकते हैं, लेकिन जंगलात विभाग पूरे मामले से अंजान बना हुआ है। राहगीरों की मानें तो उन्होंने कई बार कुछ लोगों को सूखे पेड़ों की लकड़ी को मोटरसाइकिल रेहड़ियों पर ले जाते हुए देखा है। वह कहां जाते हैं, किसे बेचते हैं या फिर खुद घर पर जलाते हैं, यह सवाल राज बना हुआ है।

समाजसेवी सरपंच रजिदर सिंह टीना नंगल ने कहा कि अमरगढ़ के आसपास गांव सहित धूरी-बागड़ियां, मालेरकोटला-छींटावाला की सड़कों से अब तक टनों के हिसाब से लकड़ी चोरी हो चुकी है, जो जंगलात विभाग की मिलीभगत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि पेड़ों की कटाई पर रोक न लगाई गई तो एक-दो वर्षों में सड़कें सुनसान हो जाएंगी। सरकार व संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। जंगलात विभाग ब्लाक मालेरकोटला के ब्लाक अफसर रमनदीप सिंह ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह विभागीय मुलाजिम भेजकर स्थिति की जांच करवाएंगे। अब आगे कुछ होगा या नहीं, इसका आगे चलकर पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी