राहत : संगरूर में स्वस्थ होने वालों का बढ़ा ग्राफ

जिला संगरूर में कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ लगातार कम हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:55 PM (IST)
राहत : संगरूर में स्वस्थ होने वालों का बढ़ा ग्राफ
राहत : संगरूर में स्वस्थ होने वालों का बढ़ा ग्राफ

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। इसके मुकाबले स्वस्थ होने वालों की दर में वृद्धि हो रही है। रविवार को 30 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि 68 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। रविवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई। पिछले दो माह के मुकाबले जून के दौरान मृत्यु दर में कमी आई है, जिससे सेहत विभाग ने भी राहत की सांस ली है। जिले में अब 502 ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, जबकि मई में यह गिनती 1900 से पार हो गई थी। कुल मरीजों की गिनती 15321 तक पहुंच गई है, जबकि 13998 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। अभी भी दो मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की गिनती 821 तक पहुंच गई है।

रविवार को संगरूर में पांच, मालेरकोटला में चार, सुनाम में तीन, कोहरियां में दो, लोंगोवाल में छह, अमरगढ़, मूनक व फतेहगढ़ पंजगराईयां में दो-दो व शेरपुर में चार नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। रविवार को ब्लाक मूनक में 54 वर्षीय पुरुष व अमरगढ़ में 70 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई। संगरूर में 122, मालेरकोटला में 67, धूरी में 45, सुनाम में 70, कोहरियां में 80, भवानीगढ़ में 62, लोंगोवाल में 116, अमरगढ़ में 46, मूनक में 87, शेरपुर में 65, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 45, अहमदगढ़ में 16 समेत 821 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

-----------------------

हर ब्लाक में गिरा एक्टिव केसों का ग्राफ

संगरूर में 61, मालेरकोटला में 23, धूरी में 25, सुनाम में 31, कोहरियां में 58, भवानीगढ़ में 30, लोंगोवाल में 78, अमरगढ़ में 29, मूनक में 59, शेरपुर में 57, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 43, अहमदगढ़ में 8 समेत 502 ही एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। जिला संगरूर में सबसे अधिक केस ब्लाक संगरूर में 2898 केस सामने आए थे, जिसमें से 2715 स्वस्थ हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी