22 ग्राम पंचायतों को 2.93 करोड़ की ग्रांट के चेक वितरित

कैबिनेट मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला द्वारा रेस्ट हाउस संगरूर में समागम के दौरान ब्लाक संगरूर की 22 ग्राम पंचायतों को गांव के विकास कार्यों के लिए 2.93 करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:50 PM (IST)
22 ग्राम पंचायतों को 2.93 करोड़ की ग्रांट के चेक वितरित
22 ग्राम पंचायतों को 2.93 करोड़ की ग्रांट के चेक वितरित

जागरण संवाददाता, संगरूर

कैबिनेट मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला द्वारा रेस्ट हाउस संगरूर में समागम के दौरान ब्लाक संगरूर की 22 ग्राम पंचायतों को गांव के विकास कार्यों के लिए 2.93 करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए गए। सिगला ने समागम में पहुंचे पंचायती प्रवक्ताओं को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली पंजाब सरकार राज्य के विकास के लिए वचनबद्ध है। विकास कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही। उन्होंने कहा कि हलका संगरूर के लोग उनका परिवार हैं। लोगों द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा। हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। संगरूर को विकास के पक्ष से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा व पंजाब का नंबर वन जिला बनाएंगे। फंडों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सिगला ने गांव चंगाल, खिलरियां, अंधेड़ी, बंगावाली, अर्कोइ साहिब, थलेस, देह कलां, फतेहगढ़ छन्ना, सारों, रूपाहेड़ी, बालियां, मंगवाल, भिडरा, कलोदी, घाबदां, लड्डी, भगवानपुरा, गंगा सिंह वाला, नानकपुरा, रसालदार छन्ना, रामपुरा व गुरदासपुरा बसती की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए चैक बांटे। आखिर में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की जरूरत मुताबिक जो फंड जारी किए जा रहे हैं, उनसे गांव में खासकर पार्क, स्टेडियम, जिम, धर्मशाला, शैक्षिक संस्थाओं की चारदीवारी, महिलाओं के लिए अलग पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने गांव निवासियों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न अधिकारियों को हल करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी