आढ़तियों ने किसानों की हिमायत का किया एलान

संवाद सूत्र दिड़बा (संगरूर) आढ़ती एसोसिएशन दिड़बा के प्रधान सतनाम सिंह सत्ता व करियाना एसोसिएशन की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
आढ़तियों ने किसानों की हिमायत का किया एलान
आढ़तियों ने किसानों की हिमायत का किया एलान

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) :

आढ़ती एसोसिएशन दिड़बा के प्रधान सतनाम सिंह सत्ता व करियाना एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल गर्ग द्वारा किसानों के हक में उतरने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पास किए गए कृषि विधेयक केवल किसान विरोधी ही नहीं, बल्कि पंजाब के प्रत्येक वर्ग के लिए खतरनाक हैं। इनका प्रभाव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से उन पर हर हाल में पड़ेगा। पंजाब खेती राज्य होने के कारण अस्सी प्रतिशत से अधिक लोग इससे जुड़े हुए हैं। इससे पंजाब के छोटे दुकानदार भी चपेट में आएंगे। उन्होंने कहा कि किसान व आढ़ती का नाखून व मास का रिश्ता होता है। अगर बिल के मुताबिक आढ़तियों को बीच से निकाल दिया गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने किसान संघर्ष में हिमायत देने का ऐलान किया।

chat bot
आपका साथी