कुक वर्करों का 15 साल से हो रहा शोषण : वड़ैच

बनासर बाग संगरूर में सीटू जिला प्रधान सरबजीत सिंह वड़ैच महासचिव देवराज वर्मा जसमेल कौर बीरकलां मक्खन सिंह जखेपल की प्रधानगी में इजलास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 03:55 PM (IST)
कुक वर्करों का 15 साल से हो रहा शोषण : वड़ैच
कुक वर्करों का 15 साल से हो रहा शोषण : वड़ैच

जागरण संवाददाता, संगरूर

बनासर बाग संगरूर में सीटू जिला प्रधान सरबजीत सिंह वड़ैच, महासचिव देवराज वर्मा, जसमेल कौर बीरकलां, मक्खन सिंह जखेपल की प्रधानगी में इजलास किया गया। जिला प्रधान सरबजीत वड़ैच ने कहा कि सरकार कुक वर्करों का पिछले पंद्रह वर्षों से शोषण कर रही है। उन्हें 33 रुपये दिहाड़ी देकर सात घंटे काम लिया जाता है, जबकि देश में शोषण करने पर मनाही है। उन्होंने वर्करों को माननीय अदालत के फैसले के मुताबिक कम से कम मजदूरी तय कर 2005 से बकाया देने, लेबर एक्ट के तहत वर्करों को सुविधाएं देने, प्रत्येक छह महीने के बाद वर्दी देने, वार्षिक मेडिकल छुट्टी का प्रबंध करने, बीमा योजना लागू करने, पूरा वेतन व प्रस्तुता छुट्टी देने, अतिरिक्त काम लेना स्कूलों में बंद करने, स्कूल में हाजिरी यकीनी बनाने की मांग की।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से जसमेल कौर बीरकलां को प्रधान, खुशप्रीत कौर को महासचिव, निर्मल कुमारी सुनाम को खजांची चुना गया, जबकि कर्मजीत सेखवां, परमजीत लोंगोवाल, गुरमीत कौर, साजिदा मालेरकोटला, हनीफा, सरवारी मालेरकोटला, वीरपाल चोटियां, अंग्रेज कौर पापड़े, आशा रानी, चरणजीत कौर, सोनिया धूरी, नसीब कौर पंजगर्राइयां, दिलजीत कौर टोटली, परमजीत रोगला, अनवरी राय सिंह वाला, मनजीत कौर चीमां, सिमरनजीत कौर जखेपल, जस्सी सुनाम, गुरमीत कौर लहरा, रानी अड़कवास, मनजीत कौर छाजली, सीमा मतोई को सदस्य चुना गया।

chat bot
आपका साथी