कर्मचारियों को दो सौ रुपये प्रति महा कर वसूली बंद करने की मांग

जागरण संवाददाता संगरूर दी क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब व पीएसएसएफ ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:14 PM (IST)
कर्मचारियों को दो सौ रुपये प्रति महा कर वसूली बंद करने की मांग
कर्मचारियों को दो सौ रुपये प्रति महा कर वसूली बंद करने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

दी क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब व पीएसएसएफ के कार्यकर्ताओं की बैठक मेला सिंह पुन्नावाल की प्रधानगी में हुई। बैठक में राज्य महासचिव रणजीत सिंह राणवा, पीएसएसएफ जिला संगरूर प्रधान सीताराम, महासचिव रमेश कुमार, पेंशनर नेता जीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार को अपने चौथा दर्जा मुलाजिमों को विकास टैक्स के नाम पर लगाया दो सौ रुपये महीना टैक्स से छूट देकर, विभिन्न विभागों, बोर्ड, कारपोरेशनों में काम करते कच्चे, ठेका व आउटसोर्स कर्मचारियों पर मुलाजिम वेल्फेयर एक्ट 2016 लागू कर दीवाली का तोहफा देने की मांग की। प्रांतीय मुलाजिम नेता रणजीत सिंह व मेला सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की मुलाजिमों की मांगों के प्रति दिखाई जा रही बेरुखी के कारण आज मुलाजिम व पेंशनर रोष से भरे हैं। नई भर्ती और केंद्रीय पे स्केल लागू करना सरकार का सरासर अन्याय है, जिसका परिणाम सरकार को आने वाले समय में भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को इसड़ू भवन लुधियाना में राज्य बैठक में जिला संगरूर से बड़ी संख्या में नेता शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी