लाकडाउन में लोगों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान करे सरकार: तलविंदर मान

पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए लाकडाउन से जहां छोटे दुकानदारों व्यापारियों व रेहड़ी चालकों को नुकसान पहुंचा है वहीं कारोबार बंद होने से आम लोग दो वक्त की रोटी से मोहताज हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:04 PM (IST)
लाकडाउन में लोगों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान करे सरकार: तलविंदर मान
लाकडाउन में लोगों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान करे सरकार: तलविंदर मान

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए लाकडाउन से जहां छोटे दुकानदारों, व्यापारियों व रेहड़ी चालकों को नुकसान पहुंचा है, वहीं कारोबार बंद होने से आम लोग दो वक्त की रोटी से मोहताज हो रहे हैं। सरकार गरीबों को राहत देने की बजाय लाकडाउन में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे जरूरी सामान की कालाबाजारी शिखर पर है। यह बातें लोक इंसाफ पार्टी के सीनियर नेता व हलका इंचार्ज संगरूर तलविदर सिंह मान ने कहीं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई ने लोगों को पहले से परेशान कर रखा है। अब लाकडाउन लगने से सभी कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि राज्य के गरीब व मध्यवर्गीय परिवारों को विशेष आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए। राशन, दवा, कपड़े व जरूरी खाद्य पदार्थ देकर राहत दी जाए। लाकडाउन तक पंजाब में केरल राज्य की तरह फ्री बिजली-पानी की सुविधा दी जाए।

chat bot
आपका साथी