आंगनबाड़ी मुलाजिमों का बकाया तुरंत जारी करे सरकार

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा आइसीडीएस स्कीम बचाओ बचपन बचाओ मुहिम के तहत शुरू किया पक्का धरना 28वें दिन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:21 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों का बकाया तुरंत जारी करे सरकार
आंगनबाड़ी मुलाजिमों का बकाया तुरंत जारी करे सरकार

जागरण संवाददाता, संगरूर

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा आइसीडीएस स्कीम बचाओ, बचपन बचाओ मुहिम के तहत शुरू किया पक्का धरना 28वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने में जिला लुधियाना की वर्कर, हेल्परों द्वारा ब्लाक प्रधान सुनीता रानी के नेतृत्व में शिरकत की गई।

धरने को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान गुरमेल कौर, राज्य सचिव सुरजीत कौर, जिला पटियाला ज्वाइंट खजांची खुशदीप शर्मा, किरणदीप मैदेवास सुनाम, सरबजीत कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से तीन वर्षों से लेकर छह वर्ष के बच्चों का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्रों में यकीनी बनाने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री की कोठी समक्ष पक्का धरना लगाए हुए हैं, लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। शिक्षा नीति में ईसीसीई पालिसी जो लगातार 42 वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए दी जा रही थी उसका पालिसी में कहीं जिक्र नहीं है, जिससे देश की 26 लाख आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों के रोजगार खत्म होने का डर बन गया है। आखिर में कृषि कानून व लेबर कोड रद करने की भी मांग की गई। मौके पर सुखप्रीत कौर, गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी