बरसात व गुलाबी सुंडी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा दे सरकार

बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल व गुलाबी सूंडी की भेंट चढ़े नरमे का मुआव•ा लेने के लिए सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक लहरा के कार्यकारी प्रधान राम सिंह ढींडसा के नेतृत्व में किसानों ने लहरा के एसडीएम दफ्तर का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:22 PM (IST)
बरसात व गुलाबी सुंडी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा दे सरकार
बरसात व गुलाबी सुंडी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा दे सरकार

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल व गुलाबी सूंडी की भेंट चढ़े नरमे का मुआव•ा लेने के लिए सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक लहरा के कार्यकारी प्रधान राम सिंह ढींडसा के नेतृत्व में किसानों ने लहरा के एसडीएम दफ्तर का घेराव किया। उन्होंने बताया कि तीन माह महीने पहले भारी बारिश पड़ने से धान की फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी थी। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने धान की फसल का मुआवजा लेने के लिए लगातार 19 दिन मूनक के एसडीएम दफ्तर धरना दिया था। उस समय एसडीएम ने गिरदावरी करवा कर जल्द मुआवजा देने के भरोसे उपरांत धरना उठा लिया था। आज तक किसानों को उनकी धान की फसल का मुआवजा नहीं दिया गया जिसके चलते दोबारा धरना लगाया गया है।

उन्होंने गुलाबी सूंडी के कारण खराब हुई नरमे की फसल का प्रति एकड़ साठ हजार किसान व मजदूर परिवारों को प्रति एकड़ तीस हजार मुआवजा देने की मांग है। उन्होंने कहा कि धान की 1121 व मुच्छल किस्मों को पिछले दिनों दौरान बिजली सप्लाई के कट कारण पानी नहीं मिला, जिस कारण फसल प्रभावित हुई। धान का दाना बिल्कुल भी नहीं निकल रहा, दाने काले हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आढ़तिया द्वारा धान की फसल की खरीद संबंधी ली जातीं फर्दों का ़फैसला तुरंत लिया जाए व बिना किसी शर्त से धान की फसल खरीदा जाये। यह घेराव तब तक जारी रहेगा जब तक मांगें पूरी नहीं होती। दर्शन सिंह चंगालीवाला, सूबा सिंह संगतपुरा, मास्टर गुरचरण सिंह खोखर, बिदर सिंह खोखर, हरजिन्दर सिंह नंगला, जगदीप सिंह लैहल खुर्द, खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता गोपी गिर, रामचंद्र सिंह चोटियों, प्रीतम सिंह लहल कला, राम सिंह नंगला, हरप्रीत सिंह लहल कला, बूटा सिंह भुटाल कला, कर्मजीत कौर भुटाल कला, बलजीत कौर लहल कला मजदूर नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी