दुकानें खोलने की इजाजत दे सरकार

शहर में छोटे व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा पंजाब सरकार के राज्य में लगाए गए मिनी लाकडाउन के खिलाफ बुधवार को फिर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:36 PM (IST)
दुकानें खोलने की इजाजत दे सरकार
दुकानें खोलने की इजाजत दे सरकार

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

शहर में छोटे व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा पंजाब सरकार के राज्य में लगाए गए मिनी लाकडाउन के खिलाफ बुधवार को फिर रोष प्रदर्शन किया गया। इससे पहले दुकानदारों ने गीता भवन में बैठक की और बाद में एसडीएम दिड़बा कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

दुकानदार सुरिदर कुमार, नरेश कुमार, पालचंद, अशोक कुमार ने कहा कि शहर में आधी दुकानों को छूट दी गई है और आधी दुकानें बंद रखी गई हैं। ऐसा कर सरकार दुकानदारों से पक्षपात कर रही है। दूसरी तरफ शराब के ठेके खोले गए हैं। पिछले वर्ष महामारी के दौरान लाकडाउन लगने से दुकानदारों व व्यापारियों का काफी नुकसान हो चुका है। दुकानों के बिजली के बिल, वर्करों का वेतन, सरकारी टैक्स भरने में परेशानी झेलनी पड़ी। अब सरकार ने दोबारा दुकानें बंद करवाकर उन्हें खुदकुशी करने पर मजबूर कर दिया है। एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार हरसिमरन सिंह को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी