रोजगार देने का वादा कर मुकर गई सरकार, नारेबाजी

अपनी मांगों को लेकर राज्य भर के गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने वीरवार को रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:28 PM (IST)
रोजगार देने का वादा कर मुकर गई सरकार, नारेबाजी
रोजगार देने का वादा कर मुकर गई सरकार, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

अपनी मांगों को लेकर राज्य भर के गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों ने वीरवार को रोष प्रदर्शन किया। इसके तहत स्थानीय गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर एसोसिएशन के राज्य कमेटी सदस्य प्रोफेसर परमजीत सिंह ढिल्लों व प्रोफेसर मोहम्मद साहिद ने कहा कि पंजाब सरकार रोजगार देने का वादा कर मुकर गई है। रोजगार मेलों के नाम पर रोजगार देने का ढोंग किया जा रहा है। दूसरी तरफ सरकारी कालेजों में कम वेतन पर काम करते मुलाजिमों से रोजगार छीनने के लिए नई पोस्टें भरने का विज्ञापन जारी कर दिया है। पंजाब के 48 सरकारी कालेजों में 1873 पोस्टें हैं। इनमें से 962 गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर काम कर रहे हैं जबकि 417 के करीब मंजूरशुदा पोस्टें खाली हैं। नए खोले सरकारी कालेजों में भी 160 पोस्टें खाली हैं। मुलाजिमों ने मांग की कि गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसर के काम न करने वाली खाली पोस्टों का विज्ञापन जारी करे। सरकारी डिग्री व शिक्षा कालेज मालेरकोटला के गैस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों प्रो. मोहम्मद शाहिद, प्रो. परमजीत सिंह, प्रो. कर्मजीत कौर ने कहा कि यदि सरकार ने 962 परिवारों की नौकरी को सुरक्षित करने के अलावा सरकारी खजाने से 56100 रुपये देने का एलान न किया तो किसान यूनियन व दूसरे संगठनों के सहयोग से संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी