प्रदूषण कानून बना सरकार किसानों पर करेगी अत्याचार : परमिंदर ढींडसा

जागरण संवाददाता संगरूर शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के नेता परमिदर सिंह ढींडसा ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:19 PM (IST)
प्रदूषण कानून बना सरकार किसानों पर करेगी अत्याचार : परमिंदर ढींडसा
प्रदूषण कानून बना सरकार किसानों पर करेगी अत्याचार : परमिंदर ढींडसा

जागरण संवाददाता, संगरूर :

शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के नेता परमिदर सिंह ढींडसा ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार वायु प्रदूषण कानून बनाकर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जा रही है। यह किसानों पर एक बड़ा हमला है, यह कानून अजीब हैं। ढींडसा ने कहा कि केंद्र सरकार समस्या का हल ढूंढने की बजाय लोगों को डराना चाहती है। इस फैसले से राज्यों के प्रदूषण बोर्ड़ों का खात्मा हो चुका है। देश के पर्यावरण मंत्री ने पराली से होने वाले प्रदूषण को केवल चार प्रतिशत माना है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार मिट्टी में पराली गलाने की खोज पर जोर दें। किसानों पर जबरी नए -नए कानून लागू करने बंद किए जाएं। पराली प्रबंधन हेतु आर्थिक मदद देने की मांग की। इस समय पंजाब का किसान गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। इस किसान को इन दिनों खेतों में होना चाहिए था। वह रेल पटरियों पर बैठने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि शिअद डेमोक्रेटिक केंद्र सरकार के किसान विरोधी फैसलों का विरोध करती है। इसलिए पांच नवंबर के बंद की हिमायत करते हुए पार्टी के समूह वर्कर किसान संगठनों के साथ सड़क पर उतरेंगे।

chat bot
आपका साथी