सरकारी बाबूओं की कलमछोड़ हड़ताल 31 तक, कामकाज ठप

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज यूनियन संगरूर द्वारा मांगें पूरी न होने के रोष में गत 17 दिनों से जारी कलमछोड़ हड़ताल को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:40 PM (IST)
सरकारी बाबूओं की कलमछोड़ हड़ताल 31 तक, कामकाज ठप
सरकारी बाबूओं की कलमछोड़ हड़ताल 31 तक, कामकाज ठप

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज यूनियन संगरूर द्वारा मांगें पूरी न होने के रोष में गत 17 दिनों से जारी कलमछोड़ हड़ताल को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

सोमवार को जिला प्रधान राकेश शर्मा व महासचिव राजवीर बडरूखां की अगुआई में विभिन्न विभागों के मुलाजिमों द्वारा जिला खजाना कार्यालय संगरूर में रोष रैली की गई। पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्य प्रधान वासवीर सिंह भुल्लर, जिला प्रधान राकेश शर्मा, जिला महासचिव राजवीर बडरूखां, सरप्रस्त बलविदर कौर, वित सचिव नवीन प्रराशर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं। मजबूरी में बेरोजगारों, मुलाजिमों व अध्यापकों को सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। किसान, मजदूर, मुलाजिम व छात्र वर्ग को कोई राहत नहीं दी जा रही है। सरकार ने अपने साढे़ चार वर्ष के कार्यकाल में पंजाब का कुछ भी भला नहीं किया है।

गेट रैली के दौरान पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के नेता जगदीश शर्मा, प्रीतम सिंह धुरा जिला प्रधान, जीत सिंह ढींडसा ब्लॉक प्रधान द्वारा हड़ताल का समर्थन करते सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते की बकाया किस्तें अदा करवाने, 2016 के बाद भर्ती मुलाजिमां को पे कमिशन की रिपोर्ट में बनता गुणांक का लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाली, स्टैनोग्राफर की प्रमोशन संबंधी आदि मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी