मटकी फोड़ने व डांडियां खेलने को लेकर भक्तों में उत्साह

संवाद सूत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
मटकी फोड़ने व डांडियां खेलने को लेकर भक्तों में उत्साह
मटकी फोड़ने व डांडियां खेलने को लेकर भक्तों में उत्साह

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ने व डांडिया खेलने का कार्यक्रम करवाया गया। मंदिर परिसर को लाइटों व फूलों से सजाया गया था। रात्रि की पूजा खुशदीप गोयल ने परिवार सहित करवाई। मंदिर ट्रस्ट के गौरव बांसल जनालिया व विकास कांसल ने बताया कि श्री ठाकुर महाराज को झूले में विराजमान किया। उन्होंने बताया कि भक्तों का मटकी फोड़ने व डांडियां खेल में उत्साह दिखा, परन्तु कोरोना के कारण दर्शन करने के लिए मंदिर में बहुत कम भक्त आए। इस अवसर पर श्री ठाकुर के जन्मदिवस का सुंदर केक काटा गया। उन्होंने श्री ठाकुर महाराज व श्री बाला महाराज से प्रार्थना की इस कारोना महामारी से देश से जल्दी से जल्दी निजात मिलेगी व देशवासियों को इस महामारी से मुक्ति दिलाएं। मंदिर में आने वाले भक्तों को लड्डू, केक, पेडे़, टॉफियां, फल आदि का भोग वितरित किया। इस शुभ अवसर पर लक्की गोयल प्रधान इंडस्ट्रीयल चैंबर सुनाम, अमन बांसल, राजीव जैन, शीतल मित्तल, प्रवेश अग्रवाल, मोंटू मोदी, देवराज सिगला, प्रदीप कद्दू, रजत जैन, वरूण कांसल, संजीव नागरा, डा नरेंद्र गर्ग, नरायण शर्मा, राजेश बांसल, वंश गोयल, अभिषेक सिगला, अजीत कुमार, विजय कुमार, रेणु मित्तल, प्रियंका कांसल, पूजा गोयल, रेणु मोदी, पायल गोयल, रजनी बांसल, शिल्पा जैन, रेणु गोयल, सक्ष्म बांसल आदि भक्त उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी