आनलाइन मुकाबले में सुनाम कॉलेज के छात्र बने विजेता

जासं सुनाम ऊधम सिंह वाला संगरूर शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज के एनएसएस विभाग ने जानकारीद दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:30 PM (IST)
आनलाइन मुकाबले में सुनाम कॉलेज के छात्र बने विजेता
आनलाइन मुकाबले में सुनाम कॉलेज के छात्र बने विजेता

जासं, सुनाम ऊधम सिंह वाला, संगरूर : शहीद ऊधम सिंह सरकारी कॉलेज के एनएसएस विभाग, सरकारी रणबीर कालेज संगरूर के रेडक्रास विभाग व स्टेट कॉलेज ऑफ एजुकेशन कॉलेज पटियाला के रेड रिबन क्लब के सहयोग से पंजाब सरकार के कोरोना महामारी के विरुद्ध मिशन फतेह के अधीन अंतर कॉलेज आनलाइन पोस्टर, कोलार्ज, कार्टून, स्लोगन लेखन और काव्य रचना के मुकाबले करवाए गए। जिसमें सुनाम कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. रमनदीप कौर एनएसएस प्रोग्राम अफसर ने बताया कि उक्त मुकाबलों में पंजाब के अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

शहीद ऊधम सिंह सरकारी कालेज सुनाम के दो छात्रों अर्शदीप सिंह (बीएससी-1, नॉन-मेडिकल) ने पोस्टर मेकिग में पहला स्थान, स्लोगन लिखने में पहला स्थान व कार्टून बनाने में दूसरा स्थान, हर्षदीप सिंह (बीए-1) ने कोलार्ज बनाने में तीसरा स्थान हासिल किया। इन मुकाबलों में प्रो. राजवीर कौर, प्रो. सन्दीप सिंह, प्रो. नीतू शर्मा, प्रो. तानिया, प्रो. रजनी, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. परमिंदर कौर, प्रो. सतिंद्र सिंह, प्रो. दिनेश, प्रो. प्रभजीत कौर, प्रो. मीनाक्षी पुरी, डा. रश्मी, डॉ. हैप्पी, प्रो. रोहिनी, प्रो. धर्मेद्र सिंह और प्रो. जसपाल सिंह ने अपना भरपूर योगदान डाला।

chat bot
आपका साथी