श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए, कोरोना के खात्मे की अरदास

गुरुकुल ग्लोबल करेंजा स्कूल द्वारा नए सेशन 2021-22 की शुरुआत व बैसाखी के शुभ अवसर पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित किया गया। इसमें समूह स्टाफ द्वारा मिलकर पाठ किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:14 PM (IST)
श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए, कोरोना के खात्मे की अरदास
श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए, कोरोना के खात्मे की अरदास

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)

गुरुकुल ग्लोबल करेंजा स्कूल द्वारा नए सेशन 2021-22 की शुरुआत व बैसाखी के शुभ अवसर पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित किया गया। इसमें समूह स्टाफ द्वारा मिलकर पाठ किए गए।

स्कूल के चेयरमैन शमशेर सिंह हुंदल ने बताया कि स्कूल स्टाफ द्वारा एक साथ परमात्मा से दुनिया के भले व कोरोना के खात्मे हेतु अरदास की गई। साथ ही नए सेशन के दौरान बच्चों व स्टाफ की तंदरुस्ती हेतु प्रार्थना की गई। चेयरमैन शमशेर सिंह द्वारा समूह स्टाफ सदस्यों व छात्रों को अपील की गई है कि वह महामारी से बचाव हेतु सेहत विभाग द्वारा दी हिदायतों की पालना करें और स्वस्थ रहें। इस मौके पर अमनदीप कौर, मनदीप कौर, बलविदर कौर, पूनम रानी, मंजू रानी, राजबीर कौर आदि उपस्थित थे।

-------------------

बच्चों ने कविताएं, गीत व विचार पेश किए

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

गुरु गोबिद सिंह इंटरनेश्नल स्कूल झलूर में बैसाखी का पर्व धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इसमें स्कूल स्टाफ व छात्रों द्वारा आनलाइन रहकर कविताएं, गीत व विचार पेश किए। नर्सरी से यूकेजी के छात्रों द्वारा बैसाखी पर कविताए प्रस्तुत कीं, जबकि पहली से पांचवी तक के छात्रों द्वारा रंग बिरंगे कार्ड बनाकर अपने कक्षा ग्रुपों को भेजे गए। छठी से नौंवी तक के छात्रों द्वारा पंजाबी गीत, भाषण व पोस्टर पेश किए। स्कूल के प्रिसिपल शशी शर्मा व चेयरमैन नवी तुली ने कहा कि बैसाखी के पर्व में नया वर्ष, नवरात्रे व खालसा पंथ के साजना दिवस शामिल हैं, जिसे अपने-अपने महजब के हिसाब से लोग खुशी-खुशी से मनाते हैं। स्कूल प्रधान अशोक गर्ग, संदीप गर्ग, डायरेक्टर संजय गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी