28 फरवरी तक बनवाएं आयुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नकदी रहित फ्री इलाज मुहैया करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 05:21 PM (IST)
28 फरवरी तक बनवाएं आयुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड
28 फरवरी तक बनवाएं आयुष्मान सेहत बीमा योजना के कार्ड

जागरण संवाददाता, संगरूर

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नकदी रहित फ्री इलाज मुहैया करवाया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि रजिस्टर्ड परिवार तुरंत ई-कार्ड बनवाएं। जिले में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी एडीसी संगरूर अनमोल सिंह धालीवाल ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया का जायजा लेते हुए दी। उन्होंने बैठक में शामिल सेहत विभाग, मार्केट कमेटी कार्यालय, आबकारी व टैक्स विभाग, डीएफएससी व अन्य विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि वह लोगों को ई-कार्ड बनाने को प्रेरित करें, ताकि कोई भी लाभार्थी सरकार की योजना से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक मार्केट कमेटी कार्यालय के अलावा लोगों की सुविधा के लिए राज सरकार से मिले आदेश पर अब सेवा केंद्रों पर ई-कार्ड बनाने की सुविधा शुरु हो चुकी है। लोगों के घर समक्ष प्रत्येक गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड धारक, किरत विभाग का रजिस्टर्ड मजदूर, जे फार्म धारक किसान, एक्रीडेटिड व पीला कार्ड धरक पत्रकार, आबकारी व टैक्स विभाग सहित रजिस्टर्ड छोटे व्यापारी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति परिवार पांच लाख रुपये का वर्ष में फ्री ईलाज करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए ई कार्ड बनाना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी