दो वर्ष से एकत्रित हो रहे कूड़े ने धारण किया डंप का रूप

संगरूर संगरूर की मुख्य सब्जी मंडी जहां संगरूर व आसपास के गांवों को रोजाना सैंकड़ों ¨क्वटल फल व सब्जियां सप्लाई होती हैं। इसके नजदीक एकत्रित हो रहे कूड़े ने डंप का रूप धारण कर लिया है। विगत दिनों हुई बरसात के बाद यहां अब बदबू ही बदबू है। स्थिति गंभीर बनती जा रही है। प्रशासन द्वारा शायद बीमारी फैलने की प्रतीक्षा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:34 PM (IST)
दो वर्ष से एकत्रित हो रहे कूड़े ने धारण किया डंप का रूप
दो वर्ष से एकत्रित हो रहे कूड़े ने धारण किया डंप का रूप

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर की मुख्य सब्जी मंडी जहां संगरूर व आसपास के गांवों को रोजाना सैंकड़ों ¨क्वटल फल व सब्जियां सप्लाई होती हैं। इसके नजदीक एकत्रित हो रहे कूड़े ने डंप का रूप धारण कर लिया है। विगत दिनों हुई बरसात के बाद यहां अब बदबू ही बदबू है। स्थिति गंभीर बनती जा रही है। प्रशासन द्वारा शायद बीमारी फैलने की प्रतीक्षा की जा रही है।

क्या कहना है सब्जी मंडी के प्रधान का: इस संबंधी जब सब्जी मंडियों के जिला प्रधान मोहन लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह दो वर्ष से नार्कीय ¨जदगी व्यतीत कर रहे हैं। वह व अन्य आढ़ती यहां सुबह 4 बजे पहुंच जाते हैं, जिन्हें तकरीबन 2 बजे तक यहां रहना पड़ता है। बेशक जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत के बड़े दावे किए जा रहे हैं ¨कतु हालात दिन ब दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं।

क्या कहते हैं जिला मंडी अफसर: जब इस संबंधी जिला मंडी अफसर दर्शन कुमार से बातचीत की गई कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मुहिम चलाई हुई है ¨कतु यहां दो वर्षों से कूड़ा एकत्रित हो रहा है तो उन्होंने कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दिया। इस संबंधी मार्केट कमेटी के सुपरवाईजर गुरजीत ¨सह लड्डी ने बताया कि सब्जी मंडी व वाटर वर्कस की टंकी के पास कूड़ा उठवाया जाना है, जिसके लिए करीब 1 लाख रुपये का अस्टीमेट बनाकर नगर कौंसिल के पास दो माह पहले भेजा था। जब भी नगर कौंसिल ने कूड़ा उठवा दिया उस समय ही बनती रकम की अदायगी कर दी जाएगी।

जल्द उठवाया जाएगा कूड़ा

शहर की स्वच्छता से जुड़े समाज सेवी डॉ. एएस मान का कहना है कि उन्होंने भी नगर कौंसिल से संपर्क किया है। यह कूड़े का डंप जल्द ही उठवा दिया जाएगा। डॉ. मान ने कहा कि उन्होंने मुहिम शुरु की हुई है कि शहर को साफ सुथरा बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी