बारिश व गुलाबी सुंडी से तबाह हुई फसल से रोष, सीएम चन्नी की फोटो पर पोती कालिख

मालवा क्षेत्र में बारिश व गुलाबी सुंडी से तबाह हुई नरमे की फसल का पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मालेरकोटला बस स्टैंड में किसानों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:05 PM (IST)
बारिश व गुलाबी सुंडी से तबाह हुई फसल से रोष, सीएम चन्नी की फोटो पर पोती कालिख
बारिश व गुलाबी सुंडी से तबाह हुई फसल से रोष, सीएम चन्नी की फोटो पर पोती कालिख

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

मालवा क्षेत्र में बारिश व गुलाबी सुंडी से तबाह हुई नरमे की फसल का पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मालेरकोटला बस स्टैंड में किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकारी बसों पर लगी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फोटो और फ्लेक्स बोर्डों पर कालिख पोती।

इससे पहले भाकियू एकता उगराहां के झंडे तले इक्टठे होकर बस स्टैंड पहुंचे किसानों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूनियन के ब्लॉक उपप्रधान निर्मल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब ने गत दिनों बठिडा के खेतों में जाकर तबाह हुई नरमे की फसल का मुआवजा देने का एलान किया था, परन्तु किसी किसान को अभी तक कोई सहायता नहीं दी गई। दूसरी तरफ किसान मजदूरों को राहत देने के झूठे बोर्ड व फ्लेक्स लगाकर लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। कुलविदर सिंह ब्लॉक खजांची, गुरचरन सिंह कुठाला, दर्शन सिंह हथोआ ब्लॉक प्रधान अमरगढ़, केवल सिंह, पूरन सिंह, कर्म सिंह, परमिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी