प्राइमरी काडर अध्यापकों के तबादले के आदेश न मिलने पर अध्यापकों में रोष

जागरण संवाददाता संगरूर शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा प्राइमरी काडर अध्यापकों के आनलाइन तबादले केो शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा प्राइमरी काडर अध्यापकों के आनलाइन तबादले के आदेश अभी तक जारी न होने से अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:22 PM (IST)
प्राइमरी काडर अध्यापकों के तबादले के आदेश न मिलने पर अध्यापकों में रोष
प्राइमरी काडर अध्यापकों के तबादले के आदेश न मिलने पर अध्यापकों में रोष

जागरण संवाददाता, संगरूर

शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा प्राइमरी काडर अध्यापकों के आनलाइन तबादले के आदेश अभी तक जारी न होने से अध्यापकों में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है।

ईटीटी ईजीएस अध्यापक संगठन के प्रांतीय कार्यकर्ता मक्खन सिंह तोलावाल ने कहा कि शिक्षा विभाग तबादले के आदेश लागू करने से आनाकानी करने लगा है। दूसरी तरफ घर से दूर तैनात अध्यापक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी अध्यापकों के तबादले लागू करने के लिए 10, 15, 21 व 28 अप्रैल सहित 4, 11 व अब 18 मई निर्धारित की है, परन्तु वादे कभी पूरे नहीं हुए। तबादले वाले अध्यापकों का डाटा आगामी तबादले वाले स्कूल में शिफ्ट हो गया है, जिससे उन्हें आनलाइन रिकार्ड इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की कि विभाग फारग करने की तारीख प्रत्येक सप्ताह आगे डालने की बजाय बगैर शर्त 18 मई फारग की जाए, तीसरे चरण में रहते अध्यापकों के तबादले किए जाएं, ताकि आगामी सैशन के छात्रों की पढ़ाई सरकारी कालेज में करवाई जा सके। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, गुरजीवन सिंह, हरविदर दिड़बा, सोनिया सुनाम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी