कल से मिनिस्ट्रियल मुलाजिम करेंगे कमलछोड़ हड़ताल

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पुर संगरूर ईकाई ने जायज मांगों की प्राप्ति के लिए डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:28 PM (IST)
कल से मिनिस्ट्रियल मुलाजिम करेंगे कमलछोड़ हड़ताल
कल से मिनिस्ट्रियल मुलाजिम करेंगे कमलछोड़ हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पुर संगरूर ईकाई ने जायज मांगों की प्राप्ति के लिए डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष गेट रैली की।

प्रधान राकेश शर्मा, राजवीर बडरूखां महासचिव, बलविदर सोही सरप्रस्त, बलविदर अतरी चेयरमैन, इकबाल सिंह मुख्य सलाहकार, प्रेस सचिव अनुज शर्मा, नवीन परासर वित्त सचिव, गुरसंत सिंह अतिरिक्त वित सचिव ने अगुवाई की। इसके बाद जीए टू डीसी को ज्ञापन सौंपा।

रैली को संबोधित करते राज्य प्रधान वासवीर भुल्लर ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगें नहीं मान रही। ऐसे में संगठन द्वारा आठ अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक समूह कार्यालयों का काम ठप रखकर हड़ताल की जाएगी। मुख्य सलाहकार इकबाल सिंह व सरपरस्त तरसेम बरेटा ने सरकार की निदा की। रैली में सजपाल देवी नेता आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर वेलफेयर यूनियन पंजाब द्वारा हड़ताल में समर्थन देने का एलान किया। उन्होंने मांग की बेसिक वेतन में 125 प्रतिशत डीए मरज करके उस पर 20 प्रतिशत बढ़ोतरी दी जाए, 2.25 और 2.59 बढ़ोतरी रद्द की जाए, 3.01 बढ़ोतरी के साथ सभी मुलाजिमों व अधिकारियों के लिए फार्मूला लागू किया जाए, सेंटर पैट्रन पर छठे वेतन आयोग की महंगाई किस्तों का नोटिफिकेशन जारी किया जाए, काटे गए भत्ते दोगुने किए जाएं, 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं, जबरी डवलप्मेंट टैक्स बंद किया जाए, पेंडिग किस्तें बकाया सहित बहाल की जाएं।

chat bot
आपका साथी