निश्शुल्क कोविड टीकाकरण व शुगर चेकअप किया

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप श्री डेरा बाबा भगवंत नाथ धर्मशाला में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:43 PM (IST)
निश्शुल्क कोविड टीकाकरण व शुगर चेकअप किया
निश्शुल्क कोविड टीकाकरण व शुगर चेकअप किया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप श्री डेरा बाबा भगवंत नाथ धर्मशाला में लगाया गया।

कैंप प्रबंधक गौरव जनालिया व वरुण कांसल ने बताया कि उनकी संस्था का चौथा वैक्सीनेशन कैंप है। आगे भी पंजाब सरकार की गाइडलाइन मुताबिक कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में विशेष तौर पर दीपक कुमार एएसआइ सुनाम पहुंचे। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन कैंप लगाना एक सराहनीय कदम है। गौरव जनालिया ने बताया कि यह कैंप डा. संजय कामरा एसएमओ सुनाम व डा. मुनीष गुप्ता मेडिकल अफसर सुनाम की देखरेख में लगाएं जा रहे हैं। कैंप दौरान वैक्सीनेशन सरकारी अस्पताल सुनाम की टीम ने की। श्री बाला जी लैबोरेटरी द्वारा शुगर चैकअप किया गया है। जनालिया ने कहा कि खाली पेट वैक्सीन न लगवाएं। श्री डेरा बाबा भगवंत नाथ जी धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष सुरिदर सिगला का धन्यवाद किया। डा.रोजी, विपन वशिष्ठ, लवीश कांसल, सुरिदर सिगला, शीतल मित्तल, राज खिपला, प्रवेश अग्रवाल, अमृत पाल, राजीव जैन, देवराज सिगला, परमानंद अरोड़ा, संजीव नागरा, राजीव जैन, अर्श शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी