असलहा समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार, आठ पिस्तौल बरामद

सीआइए स्टाफ की टीम ने मध्यप्रदेश से एक असलहा तस्कर को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:32 PM (IST)
असलहा समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार, आठ पिस्तौल बरामद
असलहा समेत चार व्यक्ति गिरफ्तार, आठ पिस्तौल बरामद

जागरण संवाददाता, संगरूर

सीआइए स्टाफ की टीम ने मध्यप्रदेश से एक असलहा तस्कर को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों से सात पिस्तौल 32 बोर व चार जिदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने रुड़ी उर्फ विक्की निवासी गंगा राम बस्ती संगरूर को गिरफ्तार किया। उससे सात पिस्तौल व चार जिदा कारतूस बरामद किए गए। उसके साथ एसराम उर्फ डडबा निवासी नवां बिलगा थाना भगवानपुर जिला खड़गांव (मध्यप्रदेश) को भी गिरफ्तार किया। एसराम से नाजायज असलहा लाकर रुड़ी उसे आगे बेचता था। दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस ने थाना सिटी-वन संगरूर में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है।

उधर, मालेरकोटला पुलिस ने एक देसी पिस्टल व पांच कारतूस, नशे सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। डीएसपी दविदर सिंह संधू पीबीआइ मालेरकोटला ने बताया कि थाना शहरी वन के सहायक थानेदार दिलवर खान द्वारा पुलिस पार्टी सहित टी प्वाइंट हथोआ पर नाकेबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गुरविदर सिंह उर्फ बबला निवासी गांव कुलार खुर्द थाना सदर संगरूर व गोबिद सिंह उर्फ हैरी निवासी गांव तुंगा थाना सदर संगरूर को एक देसी 32 बोर पिस्टल व पांच कारतूस सहित काबू किया। उन्हें गिरफ्तार कर असलहा एक्ट के तहत थाना शहरी-वन मालेरकोटला में मामला दर्ज किया है। ---------------------- नशीले पदार्थों समेत एक गिरफ्तार, दो फरार अन्य मामले में थाना शहरी वन मालेरकोटला के सहायक थानेदार यशपाल सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय फौजी छावनी वाली मस्जिद के समक्ष मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद जमीन निवासी विश्वकर्मा मंदिर दुलमा को 500 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया। मामले में दूसरे व्यक्ति को नामजद किया गया है। तीसरे मामले में थाना अमरगढ़ के सहायक थानेदार बलविदर सिंह को बस स्टैंड गांव बागड़ियां के नजदीक नाकाबंदी के दौरान घर में भुक्की रखने की गुप्त सूचना मिली। मिट्ठू सिंह निवासी बाहरला वेहड़ा गांव बागड़ियां के घर पर छापेमारी कर नौ किलो भुक्की बरामद की गई। आरोपित फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी