कोरोना से चार मरीजों की मौत, 73 नए नए केस

569 एक्टिव केस बाकी मृतकों की गिनती 268 तक पहुंची लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। शुक्रवार को जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:36 PM (IST)
कोरोना से चार मरीजों की मौत, 73 नए नए केस
कोरोना से चार मरीजों की मौत, 73 नए नए केस

- 569 एक्टिव केस बाकी, मृतकों की गिनती 268 तक पहुंची

संवाद सूत्र, संगरूर :

शुक्रवार को जिला संगरूर में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। साथ ही 73 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है। जिले में कुल मरीजों की गिनती 6559 तक पहुंच गई है। वहीं अभी 569 एक्टिव केस बाकी हैं। जिले में 225 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

संगरूर में एक एसडीएम समेत 73 कोरोना केस संक्रमित पाए गए हैं। संगरूर ब्लाक में 18, धूरी में 16, लोंगोवाल में दो, सुनाम में तीन, मालेरकोटला में सात, चार फतेहगढ़ पंजगराईयां, मूनक में दो, कोहरियां में सात, शेरपुर में छह, अमरगढ़ में पांच, अहमदगढ़ में तीन नए कोरोना केस पाए गए। शुक्रवार को 69 मरीज तंदरुस्त हुए, जिसके बाद एक्टिव केस 569 ही रह गए हैं। चार मरीजों की हुई मौत

ब्लाक संगरूर में 70 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल पटियाला में मौत हुई। मरीज को नौ अप्रैल को राजिदरा अस्पातल में दाखिल करवाया था। मरीज को तीन दिन से बुखार व एक दिन से सांस लेने में तकलीफ थी, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई। सिविल अस्पताल संगरूर से मरीज को राजिदरा अस्पताल में रेफर किया गया था। रक्त में आक्सीजन का स्तर 50 फीसदी तक पहुंच गया था। ब्लाक धूरी की 60 वर्षीय महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई। महिला को 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ब्लाक मूनक के 62 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल पटियाल में वीरवार रात को मौत हुई। सात अप्रैल को मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोहरियां ब्लाक के 42 वर्षीय मरीज की पीजीआई चंडीगढ में मौत हुई। जिसके बाद जिले में कुल मृतकों का आंकड़ा 268 हो गया है। ब्लाक संगरूर में सबसे अधिक अब तक 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। संगरूर, धूरी, मालेरकोटला में सबसे अधिक केस

जिला संगरूर के ब्लाक संगरूर, धूरी व मालेरकोटला में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। रोजाना इन ब्लाकों में अधिक मरीज पाए जा रहे हैं। ब्लाक संगरूर में 124 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि मालेरकोटला में 72, धूरी में 85 केस बाकी हैं। शुक्रवार को भी ब्लाक संगरूर में 18, धूरी में 16 नए मरीज पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी