मास्क न पहनने व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर चार केस दर्ज

कोरोना के मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है और सरकार ने भी पाबंदियों को सख्त कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:14 PM (IST)
मास्क न पहनने व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर चार केस दर्ज
मास्क न पहनने व नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने पर चार केस दर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना के मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है और सरकार ने भी पाबंदियों को सख्त कर दिया है। इसके बावजूद भी लोग पाबंदियों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। नाइट क‌र्फ्यू के दौरान बाहर घूमना हो या भीड़ जमा करना, लोग मनमानी करने पर उतारू हैं। जिला संगरूर पुलिस ने ऐसे ही लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

पहला मामला थाना सिटी मालेरकोटला-2 में दर्ज हुआ। सहायक थानेदार राजिदर सिंह ने माना फाटक के समीप इकट्ठे जमा होकर ताश खेल रहे व्यक्तियों को देखा। तीन व्यक्ति जहां इकट्ठे बैठे थे, वहीं मास्क नहीं पहना हुआ था। पुलिस ने मोहम्मद सदीक, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद इकबाल निवासी मालेरकोटला के खिलाफ धारा 188 आइपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थाना सदर धूरी में हवलदार मलकीत सिह ने सुखविदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। सुखविदर सिंह अपने आटो में 14-15 सवारियों को लेकर जा रहा था। सरकार की हिदायतों अनुसार केवल 50 फीसद यात्री ही सफर कर सकते हैं। सुखविदर सिंह पर डीसी के आदेशों की उल्लंघना के चलते केस धारा 188 आइपीसी तहत दर्ज किया।

उधर, थाना दिड़बा में हवलदार वासदेव सिह ने गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीति निवासी दिड़बा के खिलाफ केस दर्ज किया। वह नाइट क‌र्फ्यू के दौरान बिना मास्क के बस स्टैंड के समीप घूम रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। खनौरी पुलिस ने मेन बाजार में नाइट क‌र्फ्यू के दौरान अपनी दुकानें खोलकर रखने वाले सन्नी, दलेर सिंह, विक्की सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी