वेतन न मिलने पर वन कर्मियों ने लगाया धरना

पंजाब फिल्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन द्वारा गत छह महीने से वेतन न मिलने के रोष में राज्य नेता श्रीनिवास शर्मा की अगुवाई में वन रेंज अफसर लहरागागा के कार्यालय समक्ष रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:07 PM (IST)
वेतन न मिलने पर वन कर्मियों ने लगाया धरना
वेतन न मिलने पर वन कर्मियों ने लगाया धरना

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

पंजाब फिल्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन द्वारा गत छह महीने से वेतन न मिलने के रोष में राज्य नेता श्रीनिवास शर्मा की अगुवाई में वन रेंज अफसर लहरागागा के कार्यालय समक्ष रोष धरना दिया।

राज्य नेता श्रीनिवास ने बताया कि वन रेंज कर्मियों को गत छह महीने से वेतन नहीं दिया गया। उनके घर का गुजारा चलना मुश्किल हो चुका है। इसके अलावा कार्यालय में काम करने वाली महिलाओं के स्थान पर नरेगा से काम करवाकर बिल सरकारी खाते में डाले जा रहे हैं। जिला प्रधान चमकौर सिंह व सुखविदर सिंह ने बताया कि रेंज अफसर हरदियाल सिंह व सुखवीर सिंह नाजायज तरीके से पेड़ों की कटाई करते हैं। यदि कोई वर्कर इसकी रिपोर्ट करता है तो उसे नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। रेंज अफसर ने बीस अगस्त से पहले वेतन देने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। नेताओं ने कहा कि संगठन विजिलेंस से जांच करवाकर अफसरों का घेराव करेगा। इस संबंधी रेंज अफसर हरदियाल सिंह ने कहा कि संगतीवाला बीट में कोई काम नहीं है। फिर भी उक्त नेताओं ने वहां बारह लोग लगा रखे हैं। हाजिरी लगाने पर दो व्यक्ति ही मिलते हैं। उक्त नेता ब्लैकमेल कर हाजिरी लगवाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी