पौधों की रखवाली कन पेड़ बना रहे वनमित्र

संवाद सहयोगी संगरूर पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश दिवस को योदान दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:14 PM (IST)
पौधों की रखवाली कन पेड़ बना रहे वनमित्र
पौधों की रखवाली कन पेड़ बना रहे वनमित्र

संवाद सहयोगी, संगरूर : पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश दिवस को यादगारी वर्ष बनाने हेतु राज्य के प्रत्येक गांव में 550 पौधे लगाने का फैसला किया गया था। जिसके तहत संगरूर जिले की 512 ग्राम पंचायतों में दो लाख 81 हजार 600 पौधे लगाए जा चुके हैं। जिनकी देखभाल पूरे सही तरीके से की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को फ्री में पौधे बांटने के अलावा पौधों की देखभाल हेतु प्रति पंचायत दो वन मित्त तैनात करने की हिदायत की गई थी। इसी के तहत जिला संगरूर में ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से मनरेगा स्कीम के तहत काम कर रहे वर्करों में से 1024 वन मित्र की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती वर्षों में नए पौधों को देखभाल की अति जरूरत पड़ती है। वन मित्र नए पौधों की देखभाल हेतु पानी, खाद व अन्य जरूरी नियमों को यकीनी बना रहे हैं। वन मित्रों की मेहनत के बावजूद ही गांव में लगाए गए पौधों में से कुछ पौधे ही सूखे है। बाकी सभी पौधे तेजी से बढ़ोतरी कर रहे है। जो पौधे सूख गए है। वहां पर नए पौधे लगाए जा रहे हैं। अतिरिक्त डीसी विकास राजिदर सिंह बतरा ने कहा कि प्रत्येक गांव में 550 पौधे लगाकर सरकार ने गांव के पर्यावरण को हरियाली बख्शी है। इसके अलावा वन मित्र तैनात कर गांव में रहने वाले लोगों को रोजगार दिया गया है। जिसके तहत अब तक जिले में वन मित्रों को 57344 दिहाड़ी रोजगार देकर लगभग 15081472 रुपये की अदायगी की जा चुकी है। भविष्य में भी सरकार की हिदायतों पर वन मित्रों की तैनाती जारी रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी