साढ़े छह करोड़ बकाया राशि जारी करवाने के लिए मरणव्रत शुरू

गन्ना काश्तकार संघर्ष कमेटी द्वारा धूरी चीनी मिल की तरफ किसानों की रहती साढ़े छह करोड़ रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम धूरी कार्यालय के समक्ष मरणव्रत शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 06:44 PM (IST)
साढ़े छह करोड़ बकाया राशि जारी करवाने के लिए मरणव्रत शुरू
साढ़े छह करोड़ बकाया राशि जारी करवाने के लिए मरणव्रत शुरू

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

गन्ना काश्तकार संघर्ष कमेटी द्वारा धूरी चीनी मिल की तरफ किसानों की रहती साढ़े छह करोड़ रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम धूरी कार्यालय के समक्ष मरणव्रत शुरू कर दिया गया है।

कमेटी के नेता अवतार सिंह तारी भुल्लरहेड़ी व हरजीत सिंह बुगरा मरणव्रत पर बैठे। उन्होंने कहा कि कमेटी लंबे समय से बकाया राशि जारी करवाने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी व मिल प्रबंधक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। कई बार लिखती समझौता होने के बावजूद पेमेंट नहीं की जा रही। ऐसे में मजबूर होकर उन्होंने मरणव्रत शुरू किया है। इस दौरान यदि किसी का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी मिल व प्रशासन की होगी। जरनैल सिंह, जगजीत सिंह, गुरजंट सिंह, उतम सिंह, चेला राम, कंवर भान, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी