विस चुनावों के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिला चुनाव अफसर पंजाब डा. एस करुणा राजू द्वारा संगरूर में विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 03:01 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 03:01 PM (IST)
विस चुनावों के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
विस चुनावों के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, संगरूर : मुख्य चुनाव अफसर पंजाब डा. एस करुणा राजू द्वारा संगरूर में विधानसभा चुनाव संबंधी संगरूर व मानसा जिलों के चुनाव अधिकारियों, एसएसपी, ईआरओ, आरओज, एईआरओज व नोडल अफसर स्वीप सहित ईवीएम संबंधित अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव कमिशन द्वारा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई हैं। कोरोना महामारी के चलते विभाग द्वारा गाइडलाइज की पालना की जाएगी। ऐसे में समूह पोलिग स्टाफ की सौ फीसद कोविड वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोटरों की हिस्सेदारी यकीनी बनाने के लिए अठारह वर्ष से अधिक आयु वाले नौजवान वोटरों, ट्रांसजेंडर व एनआरआइ की वोट रजिस्टर करने के लिए प्रयास जारी हैं। संशोधन के बाद पांच जनवरी को फाइनल वोटर सूची जारी की जाएगी। इससे पहले ड्राफ्ट का एक नवंबर को प्रकाशन कर सभी राजसी पक्षों के एतराज सुने जाएंगे। इस बार नई वोट बनाने के लिए दस लाख से अधिक फार्म आ चुके हैं। उन्होंने चुनाव अधिकारियों से बूथ वाइज तैयार किए प्लान और नई वोट बनाने की जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए सभी जरूरी तैयारी करने को कहा।

साथ में युवाओं को वोट बनाने व डालने के लिए उत्साहित करने सहित बूथों पर रैंप, पानी व शौचालय की सुविधा के आदेश दिए।

इस मौके डीसी संगरूर रामवीर, डीसी जिला चुनाव अफसर मानसा मोहिदरपाल, एसएसपी स्वपन शर्मा, एसएसपी मालेरकोटला डा. रवजोत ग्रेवाल, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, दोनों जिलों के समूह एआरओ व नोडल अफसर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी